Friday, June 19, 2009

Live Commentary from राज कॉमिक्स

Live Commentary from राज कॉमिक्स....
"आप सबका स्वागत है राज कॉमिक्स इनसाइड स्टोरी में, और में हूँ आप सबका प्यारा दोस्त महारण...नाम तो सुना ही होगा.और ये है मेरा सहयोगी टेकर..इसका नाम तो जरूर सुना होगा."
आज हम आपको दिखायेंगे राज कॉमिक्स के अन्दर की बात.
तभी टेकर महारण के कान में फुसफुसाता है..टेकर -'ऑफिस के अन्दर जाने के लिए संजय जी ने अनुमति नहीं दी है'
महारण-'कोई बात नहीं बाहर का ही दिखा देंगे, पब्लिक को सभी चैनल वाले मुर्ख बनाते है, हम भी बनायेंगे.'

"हाँ तो प्यारे दर्शकों, हम आपको दिखायेंगे की यहाँ राज कॉमिक्स का चिडियाघर है, जहाँ बहुत सारे छोटे मोटे जानवर है. "
महारण इधर उधर नज़र दौड़ता है, एक चिडिया तक नज़र नहीं आता.
टेकर के कान में, 'अरे एक चिडिया भी नज़र नहीं आ रहा है, क्या ख़ाक दिखायेंगे लाइव शो में, तुम तो बोल रहे थे, बहुत से जानवर है.'
टेकर- 'अन्दर है, क्या गेट पर ही बाँध कर रखेंगे, कोई गाई , भैंस पालकर नहीं रखा हुआ है राज कॉमिक्स वालों ने.'
'अकल तो बच्चा जितना भी नहीं, किसने बना दिया इसको रिपोर्टर.'

"तो दोस्तों आइये अन्दर चलते है. यहाँ पर तरह के पशु पक्षी है और राज वाले इनका कितना ध्यान रखते है.
राज मतलब नागराज..नागराज मतलब सांप. आइये हम दिखाते है की राज वाले साँपों का कितना ख्याल रखते है."
पीछे मुड़कर टेकर को 'जल्दी से सांप को दूध पीलानेवाला विडियो चालू कर'
हाँ तो आप देखिये यहाँ सांप दूध पीते हुए.....
स्क्रीन में दिखाई दिया,, कोई फोरम मेंबर दूध पी रहा है.
महारण टेकर से धीमी आवाज में 'अबे तुझे सांप को दूध पिलाने वाला विडियो लगाने बोला था, आस्तीन के सांप वाला नहीं...और तू ये hat पहनकर क्यूँ आया, जयादा हीरो बनना है क्या'. टेकर ने कोई जवाब नहीं दिया. उसने चुपचाप विडियो बदल दिया.
अब देखिये बन्दर किस तरह यहाँ मस्ती करते है.
'बन्दर वाला विडियो चालू कर'
स्क्रीन पर दिखाई दिया.. कुछ फोरम मेम्बेर्स पेड़ पर चदे है, बंटी और शादाब पेड़ के इर्द गिर्द घूम रहे है'
अब तो महारण के बर्दाश्त के बाहर हो गया. वो मारने दौडा टेकर को तभी, बहादुर (इन पशु पक्षियों का देखभाल करता है) दौड़ता हुआ आया.और चिल्लाया . "अरे सबसे नटखट बन्दर अपने पिंजरे से भाग गया है, और उसने किसी फोरम मेंबर का कपडा पहना हुआ है, और सर पर hat भी है."
अब भागने की बारी महारण की थी, जो वहां से भागा सीधे स्टेशन पर जाकर रुका....